अनूपपुर । 24 जनवरी 2021
आकाश गुप्ता
जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा मैं 21 जनवरी से संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 30 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलश यात्रा , शिव विवाह नारद मोह प्रसंग, राम जन्मोत्सव, राम विवाह उत्सव मनाई गई। रविवार को श्रीराम की बारात नगर में निकालते हुए उत्साह पूर्वक श्रद्धालु इसमें शामिल हुए । और बारात फुनगा बस स्टैंड से चमन चौक होकर कथा स्थली तक ले जाया गया बारात में ग्राम के नागरिकों के साथ साथ आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु भी शामिल हुए बारात गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से जय श्री राम के नारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।
0 Comments