भालूमाड़ा-24 जनवरी 2021
सुरेश शर्मा
पसाननगर पालिका में 93लाख रुपए की लागत से शिलान्यास एवं भूमि पूजन के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने पसान न प को 3:30 करोड़ की राशि विकास कार्य के लिए देने का वादा किया आपने कहा कि यह राशि मार्च माह तक नगर पालिका के खाते में आ जाएगी ।
शनिवार को पसान नगर पालिका क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन मंत्री जी ने किया इस अवसर पर उन्होंने जनता का चुनाव में किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ यह आश्वासन भी दिए क्षेत्र में विकास के लिए किसी बात की कमी नहीं होने दी जाएगी कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमतीसुमन राजू गुप्ता ने नगर पालिका क्षेत्र केभालूमाड़ा एवं जमुना में मंगल भवन बनाए जाने की मांग रखी थी जिस पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पसान नगर पालिका को विकास के लिए 3:30 करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिए जिसमें जमुना एवं भालूमाडॉ में एक-एक करोड़ की लागत से मंगल भवन एवं डेढ़ करोड़ का ऑडिटोरियम निर्माण के लिए आश्वासन दिए और बताएं कि यह राशि मार्च माह तक नगर पालिका के खाते में आ जाएगी वही मंत्री जी ने पसान निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो भी समस्याएं हो जो भी बातें हो वह उनसे कह सकते हैं बता सकते हैं क्योंकि पसान मेरा अपना गृह क्षेत्र है मैं यहां के वार्ड क्रमांक 1 का मतदाता भी हूं और पसान मेरा अपना घर है और यहां की जनता मेरी अपनी है नगर पालिका द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम अनिल गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवराज दत्त त्रिवेदी अजय द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष पसान सहित नगर के वरिष्ठ जन आमजन सहित नगर पालिका पसान के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामसेवक हलवाई नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 Comments