Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वार्ड क्रमांक 5 तथा 7 ए की टीम रही विजेता,

 युवा नेता तेजभान सिंह तथा भाजपा नेत्री मनीषा पुरुषोत्तम सिंह ने किया पुरस्कार वितरण

 अनूपपुर । 25 जनवरी 2021

    दुर्गा शुक्ला




नगरपालिका प्रीमियर लीग बिजुरी में सोमवार को दो मैच का आयोजन किया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह तथा उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । पहला मैच वार्ड क्रमांक 5और 12के मध्य खेला गया । जहाँ वार्ड क्रमांक 5 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70रनों का लक्ष्य 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर वार्ड क्रमांक 12की टीम के सामने रखा। जिस पर जवाबी बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 12की टीम 10.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 72 रन बना मैच जीत लिया । इस मैच में वार्ड क्रमांक 5 के बल्लेबाज कार्तिकेय सोनी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 26 बॉल में 45रन बनाए जिन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया । वही दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 7 ए की टीम तथा वार्ड क्रमांक 10के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 10 की टीम ने 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 59 रन का लक्ष्य निर्धारित किया रनों का लक्ष्य रखा। जिस पर जवाबी बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 7 ( ए )की टीम ने 5.3 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया । वार्ड क्रमांक 7 ए की ओर से खेल रहे खिलाड़ी नाजिर ने 18 बॉल पर सर्वाधिक 45 रन तथा 1 विकेट प्राप्त किए जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

मैच के पश्चात कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि युवा नेता तेजभान सिंह तथा भाजपा नेत्री मनीषा पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments