Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनाधिकृत स्थानों से मदिरा ना खरीदने और अवैध मदिरा परिवहन की सूचना देने की अपील

अनूपपुर/ 13 जनवरी 2021



जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने हाल ही में मुरैना जिले एवं पूर्व में उज्जैन जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से हुई कुछ लोगों की मृत्यु को दृष्टिगत रखते हुये जीवन को सुरक्षित रखने के लिहाज से जिले के मदिरा उपभोक्ताओं से केवल शासकीय दुकानों से ही मदिरा का क्रय करने की अपील की है, जिससे अवैध जहरीली शराब के सेवन से होने वाली जनहानि की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। 

जिला आबकारी अधिकारी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि अनूपपुर जिले में किसी भी क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय, विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन किसी भी व्यक्ति की जानकारी में आता है, तो कोतमा वृत्त हेतु श्री पी. बड़ा सहा.जि.आब.अधि. मो.नं. 8964001004, अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम वृत्त हेतु श्री कृष्णकांत उईके आबकारी उपनिरीक्षक मो.नं. 9827458018 तथा राजनगर वृत्त हेतु श्री सन्तोष कुमार यादव आबकारी उपनिरीक्षक मो.नं. 9981823105 पर सूचना दी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments