Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अमलाई प्रीमियम लीग का शुभारंभ,अनुविभागीय अधिकारी व एसपी स्टेनो ने किया शुभारंभ

 अमलाई -15 दिसंबर 2020

Deepak Singh

✍️✍️✍️✍️



 जिला मुख्यालय अनूपपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमलाई कॉलरी स्टेडियम मैं अमलाई प्रीमियम लीग का शुभारंभ 15 दिसंबर को कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मैं एसपी स्टेनो एन एस ठाकुर रहे जिन्होंने पूजा अर्चना की और फिर ग्राउंड पर जाकर सभी खिलाड़ियों से मिलकर सब को खेल भावना खेलने का आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल से ही आदमी आगे बढ़ता है जिसे हर किसी  व्यक्ति  को खेल भावना का परिचय देना चाहिए, और अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी ने बल्ले लेकर बल्लेबाजी की दूसरी तरफ से एसपी स्टेनो एन एस ठाकुर द्वारा गेंदबाजी का सबका मन मोह लियाl और जिसमें 15 तारीख को पहला मैच खेला गया जिसमें अमलाई बापू चौक और सोडा फैक्ट्री के बीच मैच खेला गया जिसमें सोडा फैक्ट्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में  122 रन बनाएं  और दूसरी पारी में बापू चौक अमलाई ने भी 15 ओवर में 122 रन बनाएं जिसमें मैच टाई हो गया और सुपर ओवर मैं सोडा फैक्ट्री ने जीत हासिल कर ली         हर किसी को खेल खेलना चाहिए- अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी ने कहा कि खेल भावना से सभी को खेल खेलना चाहिए कभी किसी को मायूस नहीं होना चाहिए  खेल से ही  इंसान आगे बढ़ता है हर इंसान को इसलिए खेल खेलना चाहिए क्योंकि मैं भी बचपन में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता थाl.    हर  सभी व्यक्तियों में खेल भावना होनी चाहिए- एसपी स्टेनो एन एस ठाकुर ने कहा कि छोटा हो या बड़ा  हर किसी को खेल भावना से ही खेल खेलना चाहिए क्योंकि मैं भी छोटे में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता था और अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटा करता था इसलिए खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिएl

Post a Comment

0 Comments