सिफारिश में बजती रही नेताओं के फोन की घंटी।
भालूमाड़ा-14 दिसंबर 2020
सुरेश शर्मा
✍️✍️✍️
भालूमाड़ा-14 दिसंबर को दोपहर लगभग 2:00 बजे भालूमाडॉ पुलिस को खबर लगी की क्षेत्र के दैखल नदी घाट पर ट्रैक्टर द्वारा अवैध रेत खनन किया जा रहा है सूचना पर भालूमाडॉ थाना प्रभारी आरएन आर्मो ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पाया गया कि दो ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे थे ट्रैक्टर में रेत भरी हुई थी थाना प्रभारी ने दोनों वाहनों को थाने ले चलने के निर्देश दिए लेकिन ट्रैक्टर मालिकों द्वारा सिफारिसीफोन थाना प्रभारी को आने लगे लेकिन थाना प्रभारी ने सभी बातों को अनसुना करते हुए दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लेकर पहुंचे इस बीच लगातार फोन की घंटियां बजती रहीं तो वहीं दूसरी ओर भालूमाडॉ पुलिस ने भी अपनी कर्तव्य निष्ठा से पीछे ना हटने की ठान रखी थी और अंततः थाना प्रभारी ने दोनों ट्रैक्टरों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध किया ।जप्त किए गए ट्रैक्टर में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18/ 9044 महिंद्रा कंपनी का जिसमें चालक बिसाहूलाल कोल पिता प्रेमलाल उम्र 21 वर्ष निवासी छलका टोला एवं वाहन मालिक कृष्ण कुमार तिवारी निवासी जमुना कालरी का।
दूसरा ट्रैक्टर वाहन एमपी 54 A 8212 चालक जयप्रकाश पिता गणेश प्रसाद कोल निवासी छलका टोला ।
दोनों ट्रैक्टर वाहन में पुलिस ने धारा 414, 379,ता०हि० 4/21 खनिज अधिनियम 18(1 )18(5) मध्यप्रदेश खनिज उत्खनन भंडारण परिवहन अधिनियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध किए साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट 130/177 की भी कार्यवाही की गई।
अवैध खनन करते जप्त होने के बाद दिखाई गई टीपी- दैखल नदी घाट से भालूमाडॉ पुलिस ने लगभग 2:30 बजे पहुंच कर अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर को जप्त किया लेकिन जिले भर में फैले अवैध रेत कारोबारियों के चेहरे भी सामने आ गए जब जप्त किए गए अवैध ट्रैक्टर के लिए घटना के दो-तीन घंटे बाद उसी ट्रैक्टर वाहन का टीपी जारी कर थाना प्रभारी को दिखाया गया कि टीपी है जबकि जिस स्थान दैखल नदी घाट से दोनों ट्रैक्टर वाहनों को जप्त किया गया है वहां पर खनिज विभाग द्वारा कोई खदान का नाम तक नही है तो फिर टीपी कैसे जारी कर दी गई यह भी एक बड़ा सवाल है जो इस बात को इंगित करता है कि जिले भर में फैले अवैध रेत कारोबार प्रशासन की मिलीभगत से नहीं बल्कि सफेदपोश नेताओं व माफियाओं के कहने पर चल रहे हैं।
उक्त प्रकरण को जिला खनिज विभाग भेजा जा रहा है उक्त कार्यवाही में स्वयं थाना प्रभारी आर एन आर्मो की टीम में एसआई विवेक द्विवेदी एएसआई सलीम खान आरक्षक विवेक त्रिपाठी कपिल उइके अजीत गुर्जर का सहयोग रहा।।।।
0 Comments