परिवहन एवं भुगतान की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के दिए निर्देश
अनूपपुर/ दिसंबर 10, 2020
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजेंद्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी एवं लीलाटोला उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया। कलेक्टर द्वारा उपार्जन केंद्रों में बारदानो की उपलब्धता, तौल व्यवस्था, परिवहन एवं कृषकों को भुगतान की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गयी। निरीक्षण में उपार्जन केंद्रों में बारदानो की पर्याप्त उपलब्धता पाई गयी। तौल की प्रक्रिया एवं व्यवस्था नियमानुसार पायी गयी। वहीं परिवहन और भुगतान की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक प्राप्त हुई है। जिस पर श्री ठाकुर द्वारा प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को तत्काल परिवहन की गति बढ़ाने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान कृषक बंधुओं से चर्चा कर व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूँछतांछ की गयी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बंधित समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए गए। श्री ठाकुर ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपने समस्त कृषक बंधुओ से अपील की है कि अपनी उपज के विक्रय के दौरान कोरोना से बचाव हेतु समस्त सुरक्षात्मक उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, ज़िला खाद्य अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सहित सम्बंधित समितियों के प्रबंधक एवं सहायक स्टाफ़ उपस्थित थे।
0 Comments