गरीबों में नहीं बटा चावल और मास्क - राकेश गुप्ता
संतोष चौरसिया
बदरा/ जमुना-2जून 2020
अनूपपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत तितरी
पोडी के सचिव विजय गुप्ता की मनमानी से ग्रामीण अच्छे खासे परेशान हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि विजय गुप्ता कभी भी ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि वे ग्राम पंचायत तीतरी पोड़ी से लगभग 13 किलोमीटर दूर जैतहरी मे उनका निवास स्थान है उनके ग्राम पंचायत में उपस्थित ना होने से भोले-भाले ग्रामीण जन छोटे-मोटे समस्याओं को लेकर भी अच्छे खासे परेशान देखे जा सकते हैं वे अगर मांह में एकाद दिन भी पंचायत में उपस्थित हो जाए तो बड़े भाग्य की बात है यहां तक की सचिव की कार्यशैली से स्वयं उपसरपंच राकेश गुप्ता लक्ष्मण सिंह विधायक प्रतिनिधि नरेश सिंह व अन्य ग्रामीण लोग भी परेशान हैं क्योंकि समय पर पंचायत का कोई भी जन कल्याणकारी कार्य नहीं हो पाता ग्राम पंचायत तितरी पोडी के उपसरपंच राकेश गुप्ता विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह नरेश सिंह व भोले-भाले ग्रामीणों ने सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज बदरा सहित जिले के लोकप्रिय कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि सचिव विजय गुप्ता का स्थानांतरण उनके ग्रह ग्राम के आसपास कर दिया जाए और किसी दूसरे सचिव की पदस्थापना ग्राम पंचायत तितरी पोडी में किया जाए जिससे लोगों को हो रही कठिनाई से बचा जा सके इनको हटाए जाने के पक्ष में ग्राम पंचायत के अन्य कर्मी भी शामिल हैं यहां तक कि इन लोगों ने उच्चाधिकारियों से बताया कि वर्तमान समय में गोविंद 19 करोना वायरस का कहर पूरे देश में चल रहा है जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत में 6 कुंटल चावल मजदूरों को बांटने के लिए आया था जिसे सचिव द्वारा सरपंच पति चरण सिंह के साथ मिलकर ब्लैक में बेच दिया गया वहीं दूसरी तरफ इस वायरस से बचने के लिए ग्राम पंचायत में मास्क बांटने के लिए भी ₹30 हजार शासन द्वारा दिया गया था लेकिन सबसे मजे की बात तो यह है कि ग्राम पंचायत में एक भी मास्क नहीं बांटे गए और ₹30 हजार का बंदरबांट कर लिया गया जो गहन जांच का विषय है
संतोष चौरसिया
बदरा/ जमुना-2जून 2020
अनूपपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत तितरी
पोडी के सचिव विजय गुप्ता की मनमानी से ग्रामीण अच्छे खासे परेशान हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि विजय गुप्ता कभी भी ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि वे ग्राम पंचायत तीतरी पोड़ी से लगभग 13 किलोमीटर दूर जैतहरी मे उनका निवास स्थान है उनके ग्राम पंचायत में उपस्थित ना होने से भोले-भाले ग्रामीण जन छोटे-मोटे समस्याओं को लेकर भी अच्छे खासे परेशान देखे जा सकते हैं वे अगर मांह में एकाद दिन भी पंचायत में उपस्थित हो जाए तो बड़े भाग्य की बात है यहां तक की सचिव की कार्यशैली से स्वयं उपसरपंच राकेश गुप्ता लक्ष्मण सिंह विधायक प्रतिनिधि नरेश सिंह व अन्य ग्रामीण लोग भी परेशान हैं क्योंकि समय पर पंचायत का कोई भी जन कल्याणकारी कार्य नहीं हो पाता ग्राम पंचायत तितरी पोडी के उपसरपंच राकेश गुप्ता विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह नरेश सिंह व भोले-भाले ग्रामीणों ने सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज बदरा सहित जिले के लोकप्रिय कलेक्टर महोदय से मांग किया है कि सचिव विजय गुप्ता का स्थानांतरण उनके ग्रह ग्राम के आसपास कर दिया जाए और किसी दूसरे सचिव की पदस्थापना ग्राम पंचायत तितरी पोडी में किया जाए जिससे लोगों को हो रही कठिनाई से बचा जा सके इनको हटाए जाने के पक्ष में ग्राम पंचायत के अन्य कर्मी भी शामिल हैं यहां तक कि इन लोगों ने उच्चाधिकारियों से बताया कि वर्तमान समय में गोविंद 19 करोना वायरस का कहर पूरे देश में चल रहा है जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत में 6 कुंटल चावल मजदूरों को बांटने के लिए आया था जिसे सचिव द्वारा सरपंच पति चरण सिंह के साथ मिलकर ब्लैक में बेच दिया गया वहीं दूसरी तरफ इस वायरस से बचने के लिए ग्राम पंचायत में मास्क बांटने के लिए भी ₹30 हजार शासन द्वारा दिया गया था लेकिन सबसे मजे की बात तो यह है कि ग्राम पंचायत में एक भी मास्क नहीं बांटे गए और ₹30 हजार का बंदरबांट कर लिया गया जो गहन जांच का विषय है
0 Comments