Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एम॰बी॰पावर जैतहरी ने ज़िला प्रशासन को प्रदान किया इंफ़्रारेड थर्मामीटर एवं पीपीई किट ,कोरोना से लड़ाई में सतत रूप से प्रशासन को करेंगे सहयोग

अनूपपुर : अप्रैल 16, 2020


कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु ज़िला प्रशासन को एम॰बी॰ पावर जैतहरी द्वारा द्वारा बुद्धवार 15 अप्रैल को इंफ़्रारेड थर्मामीटर एवं 5 पीपीई किट प्रदान किए गए। प्लांट हेड एवं सीईओ एम॰बी॰पावर जैतहरी बी॰के॰मिश्रा, एचआर एडमिन हेड आर॰के॰ खटाना के द्वारा उक्त सामग्री कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को सुपुर्द की गयी।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सहयोग हेतु समस्त एमबी पावर प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा लॉकडाउन के समय अनुमति प्राप्त संस्थानों से अपेक्षित है कि वे कार्यस्थल को नियमित रूप से सैनिटाईज करें एवं कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य अनुपालना सुनिश्चित की जाय। आपने कार्य हेतु लॉक-इन व्यवस्था के लिए एमबी पॉवर प्रबंधन को निर्देश दिए हैं।  प्लांट हेड बी॰के॰ मिश्रा ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही।

Post a Comment

0 Comments