Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्वारंटीन में रखे इन्दौर , सागर, दमोह, एवं कोरबा छत्तीसगढ़ आए लोगो का एस डी एम की टीम ने किया निरीक्षण

श्रीराम केवट  अनूपपुर मध्यप्रदेश

(887856 7813)


अनूपपुर / फुनगा  -  13 अप्रैल 
कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन हर समय सक्रिय हैं  अनूपपुर जिले में अब तब कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना  के मरीजो को देखकर और भी तैयारी के साथ जिले भर में  जिला प्रशासन क्वारंटीन में रखे गये  इन्दौर  , सागर  , दमोह  , और छत्तीसगढ़ के कोरबा से आए लोगो की जानकारी पटवारी अजय चंद्रा को जैसे ही मिली उनके द्वारा विभागीय अमले सहित प्रशासन को अवगत कराया गया जिसके बाद   एस डी एम कमलेश पुरी की टीम  भागीरथी लहरे  तहसीलदार,  दीपक तिवारी नायबतहसीलदार  , मिथलेश तिवारी पटवारी फुनगा,  एवं स्वास्थ्य विभाग से   सी एच एम ओ  की टीम ने अनूपपुर जिले के फुनगा के हॉस्टल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा  का निरीक्षण किया कर्मचारी एवं जिम्मेदार अधिकारी को सक्त निर्देश दिए है  किसी को किसी तरह की परेशानी नही होने पॉए और अनूपपुर कोरोना दस्तक न दे पाए।

Post a Comment

0 Comments