Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

22 वर्ष की लड़की थी लापता, भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा दिनांक 24/10/2025 को थाना भालूमाड़ा के गुमइंसान क्र 71/24 के सूचनाकर्ता रीना बैगा पति कल्लू बैगा उम्र 40 साल निवासी लाईन दफाई भालूमाडा थाना भालूमाडा की दिनांक 05/10/2025 को थाना रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी लडकी रानी बैगा दिनांक 05/10/24 को बिना बताये कही चली गई है जिसकी रिपोर्ट पर गुमइंसान कायम कर पता तलाश की गई दौरान पता तलाश गुमशुदा रानी बैगा पिता कल्लू बैगा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं0 16 की होना बताई जो अपनी मर्जी से शिव सिंह पिता रामसिंह निवासी पोखर खुर्द थाना सतवास जिला देवास से इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत कर उसके साथ जाकर शादी कर लेना व उसी के साथ रहना बताई आज दिनांक 24/10/2025 को वार्ड न 16 भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा से दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया हैं। अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, ,सउनि चन्द्रहास बांधेकर, सउनि मणिराज सिंह, ।

Post a Comment

0 Comments