Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रामनगर पुलिस को चोरी के मामले में मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, 02 नग LED टी.वी. एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक (50 हज़ार का मशरूका) बरामद

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस को चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। फरियादी अजय जायसवाल पिता स्व. मिठाई लाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06, गोपाल पण्डाल भगत चौक, रामनगर ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17.08.2025 को रात्रि लगभग 10:30 बजे वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सटर बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 18.08.2025 को जब उसने दुकान खोली तो पाया कि दुकान की सीट तोड़कर अंदर रखा सामान 03 नग 42 इंच मोंटेक्स कम्पनी टी.वी. एवं 02 नग 24 इंच कोनिक कम्पनी टी.वी. अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं | रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 224/25 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना पर पुलिस ने आरोपी रघुवीर साहू उर्फ लाला पिता होरीलाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी थाना कोतमा को गिरफ्तार किया । पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथी ललन साहू पिता राममिलन साहू निवासी ग्राम गढ़ी के साथ मिलकर बाइक क्र. MP 65 MC 7679 से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रघुवीर साहू से उसके हिस्से की चोरी की गई 02 नग LED टी.वी. एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। सह-आरोपी ललन साहू फरार है, जिसकी तलाश की जा कर शेष मशरूका बरामद की जाएगी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, ए.एस.आई. विनोद नाहर, ए.एस.आई. अशोक सिंह, प्र.आर. राहुल प्रजापति, आरक्षक अनुराग भार्गव, मदगेन्द्र पटेल, एवं अनुराग सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments