Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पेड़ से टकराई मोटर सायकल दो की घटना स्थल पर ही मौत

रामनगर-16 फ़रवरी 


 प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम फुल कोना (फुलवारी टोला )में बाइक सवार दो युवकों की पेड़ से टकराने से मौत हो गयी है।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामनगर आर बी प्रजापति ने घटना स्थल का जायजा लिए व अग्रिम कार्यवाही जारी है।
मृतक के नाम धनीराम यादव व ध्यानु यादव ग्राम डोंगरिया कला व गुल्लू टोला माड़ा सरई(मलगा) के बताए जा रहे जो आपस मे साला बहनोई हैं।जो मोटरसायकल क्र cg 16 f 2033 से डोंगरिया से मलगा की ओर जा रहे थे।तेज रफ्तार होने के कारण फुलकोना के पास तिराहे में पेड़ से सीधे टकरा गए।जिससे उनकी घटना स्थल पर ही म्रत्यु हो गयी।

Post a Comment

0 Comments