Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भागवत कथा सुनने उमड रहे श्रद्धालु

फुनगा-
तहसील अनुपपुर के ग्राम दैखल में 5 दिनों से चल रहे भागवत कथा मे गांव के पुरुष महिलाएं एवं बच्चे भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं  भागवत कथा में भगवान के लीलाओं का वर्णन  सुनकर ग्रामवासी  मंत्रमुग्ध हो रहे हैं  भागवत कथा के  आनंद  में डुबकी लगाने  प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में  गांव के लोग ने भगवान के बारात का आनंद उठा रहे हैं  कथा व्यास पंडित श्री रामफलाचार्य दास जी महाराज द्वारा भक्तों को भागवत कथा का श्रवण करा रहे हैं यह भागवत कथा 10 फरवरी से शुरू हुई थी जो कल तक चलेगी और विशाल भंडारे का आयोजन भी 17 फरवरी को की गई है।

Post a Comment

0 Comments