भालूमाड़ा-9 जनवरी
थाना अंतर्गत पिछले दो-तीन माह से चोरों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को निशाना बनाया जा रहा है 1 माह पूर्व ही वार्ड क्रमांक 18 के आंगनबाड़ी में ताला तोड़कर चोरों ने नौनिहालों के लिए रखे गए बर्तन खाद्य सामग्री पार कर दिए थे इसके पूर्व भी कुसला बहरा वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 8 के ही मुरधवा के आगनबाड़ी केंद्रों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं बुधवार की रात नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर चोरों ने ताला तोड़कर केंद्र में रखा बच्चों के लिए बर्तन खाद सामग्री खिलौने तक ले गए सुबह जब आगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका भवन पहुंचे तो देखा कि बाहर का ताला टूटा पड़ा था वही अंदर के भी कमरे के ताले टूटे पड़े थे अंदर जाकर देखा तो बच्चों के लिए खाने के बर्तन गिलास थाली कटोरी चम्मच गंजे इत्यादि कुछ भी नहीं था यहां तक कि बच्चों के लिए आगनबाडी में आने वाला खाद सामग्री भी नहीं था इसके बाद चोरी की सूचना भालूमाडा पुलिस को दी गई है।
पूर्व में हुई चोरियों का अब तक नहीं लगा है सुराग
सबसे बड़ी बात यही है कि अभी तक पिछली चोरियों का कोई सुराग नहीं मिला है आखिर क्या वजह है कि चोरों द्वारा आगनबाडी केंद्रों को निशाना बनाया जा रहा है जबकि यह पता है कि आगनबाडी में केवल बर्तन व कुछ खाद्य सामग्रियां ही रखी जाती हैं लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर इन चोरों के लिए इस प्रकार की चोरियां आसान होती हैं जहां या तो पुलिस ध्यान नहीं देती और चोरों को लगता है कि यहां इन जैसे स्थानों पर चोरी करने के बाद कोई पूछ परख नहीं होती आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई चोरी की सामग्री को वह आसानी से कहीं पर भी बेच कर चंद रुपए पा जा रहे हैं यदि चोरों का खुलासा नहीं हुआ तो यकीनन आने वाले दिनों में नगर के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी चोरी की खबर आएगी क्योंकि नगर में जितने भी नए आंगनबाड़ी भवन बनाए गए हैं वह सभी या तो एकांत में या बस्ती से दूर अकेले वीरान जगह पर हैं जहां रात के समय किसी के आने जाने या कुछ भी करने की जानकारी आसपास के लोगों को नहीं हो पाती।
असामाजिक तत्वों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी फैलाने हुई थी शिकायत
वहीं लोगों की माने तो रात के समय एकांत में बने इन आगनबाड़ी केंद्रों में कई प्रकार के नशेड़ी बैठकर नशे का सेवन करते हैं वार्ड क्रमांक 9 आगनबाडी में जहां आज चोरी की घटना हुई है इसी आगनबाडी में पिछले 1 माह पूर्व भी यह शिकायत सहायिकाओं द्वारा किया गया था कि कुछ लोग आगनबाडी में शराब पीकर गंदगी करते हैं वह शराब की बोतल आगनबाडी में ही फोड़ते हैं लेकिन आज तक ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है और हो सकता है यह उसी का नतीजा हो कि अभी तक आगनबाडी में बैठकर शराब पीने वाले लोगों ने ही आगनबाडी में चोरी की घटना को अंजाम दिया हो बहरहाल नगर के अन्य आगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने चिंता जाहिर की है कि कहीं अब अगला नंबर उनके आगनबाडी का ना हो पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि इन अपराधों पर रोक लगाई जाए।
थाना अंतर्गत पिछले दो-तीन माह से चोरों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को निशाना बनाया जा रहा है 1 माह पूर्व ही वार्ड क्रमांक 18 के आंगनबाड़ी में ताला तोड़कर चोरों ने नौनिहालों के लिए रखे गए बर्तन खाद्य सामग्री पार कर दिए थे इसके पूर्व भी कुसला बहरा वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 8 के ही मुरधवा के आगनबाड़ी केंद्रों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं बुधवार की रात नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर चोरों ने ताला तोड़कर केंद्र में रखा बच्चों के लिए बर्तन खाद सामग्री खिलौने तक ले गए सुबह जब आगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका भवन पहुंचे तो देखा कि बाहर का ताला टूटा पड़ा था वही अंदर के भी कमरे के ताले टूटे पड़े थे अंदर जाकर देखा तो बच्चों के लिए खाने के बर्तन गिलास थाली कटोरी चम्मच गंजे इत्यादि कुछ भी नहीं था यहां तक कि बच्चों के लिए आगनबाडी में आने वाला खाद सामग्री भी नहीं था इसके बाद चोरी की सूचना भालूमाडा पुलिस को दी गई है।
पूर्व में हुई चोरियों का अब तक नहीं लगा है सुराग
सबसे बड़ी बात यही है कि अभी तक पिछली चोरियों का कोई सुराग नहीं मिला है आखिर क्या वजह है कि चोरों द्वारा आगनबाडी केंद्रों को निशाना बनाया जा रहा है जबकि यह पता है कि आगनबाडी में केवल बर्तन व कुछ खाद्य सामग्रियां ही रखी जाती हैं लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर इन चोरों के लिए इस प्रकार की चोरियां आसान होती हैं जहां या तो पुलिस ध्यान नहीं देती और चोरों को लगता है कि यहां इन जैसे स्थानों पर चोरी करने के बाद कोई पूछ परख नहीं होती आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई चोरी की सामग्री को वह आसानी से कहीं पर भी बेच कर चंद रुपए पा जा रहे हैं यदि चोरों का खुलासा नहीं हुआ तो यकीनन आने वाले दिनों में नगर के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी चोरी की खबर आएगी क्योंकि नगर में जितने भी नए आंगनबाड़ी भवन बनाए गए हैं वह सभी या तो एकांत में या बस्ती से दूर अकेले वीरान जगह पर हैं जहां रात के समय किसी के आने जाने या कुछ भी करने की जानकारी आसपास के लोगों को नहीं हो पाती।
असामाजिक तत्वों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी फैलाने हुई थी शिकायत
वहीं लोगों की माने तो रात के समय एकांत में बने इन आगनबाड़ी केंद्रों में कई प्रकार के नशेड़ी बैठकर नशे का सेवन करते हैं वार्ड क्रमांक 9 आगनबाडी में जहां आज चोरी की घटना हुई है इसी आगनबाडी में पिछले 1 माह पूर्व भी यह शिकायत सहायिकाओं द्वारा किया गया था कि कुछ लोग आगनबाडी में शराब पीकर गंदगी करते हैं वह शराब की बोतल आगनबाडी में ही फोड़ते हैं लेकिन आज तक ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है और हो सकता है यह उसी का नतीजा हो कि अभी तक आगनबाडी में बैठकर शराब पीने वाले लोगों ने ही आगनबाडी में चोरी की घटना को अंजाम दिया हो बहरहाल नगर के अन्य आगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने चिंता जाहिर की है कि कहीं अब अगला नंबर उनके आगनबाडी का ना हो पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि इन अपराधों पर रोक लगाई जाए।
0 Comments