फुनगा-21 जनवरी
श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण की बारात की झांकी धूमधाम दुर्गा मंदिर एन एच 43 मार्ग से निकाली गई। बारात के दौरान भगवान कृष्ण जी की भक्ति में डूबे आसपास गॉव के श्रद्धालुओं ने बारात में हिस्सा लेकर , पटाखे फोड़ते हुए बैण्ड बाजे के साथ नाचते हुए भक्तिमय धार्मिक कार्य का आनंद लिया।चमन चौक मुख्य चौराहा एन एच 43 में चन्द्र प्रकाश उर्फ पप्पू व उमेश अग्रवाल के द्वारा सभी बारातियों को नाश्ते का प्रबंध किया गया था।लगभग 500 से 600 श्रद्धालुओं ने बारात में शामिल होकर श्री कृष्णा रुकमणी का विवाह सम्पन्न कराया गया और इस धार्मिक कार्य के गवाही बने।
16 जनवरी से प्रारंभ 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत् कथा के समाप्ति पर 23 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है ।
श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण की बारात की झांकी धूमधाम दुर्गा मंदिर एन एच 43 मार्ग से निकाली गई। बारात के दौरान भगवान कृष्ण जी की भक्ति में डूबे आसपास गॉव के श्रद्धालुओं ने बारात में हिस्सा लेकर , पटाखे फोड़ते हुए बैण्ड बाजे के साथ नाचते हुए भक्तिमय धार्मिक कार्य का आनंद लिया।चमन चौक मुख्य चौराहा एन एच 43 में चन्द्र प्रकाश उर्फ पप्पू व उमेश अग्रवाल के द्वारा सभी बारातियों को नाश्ते का प्रबंध किया गया था।लगभग 500 से 600 श्रद्धालुओं ने बारात में शामिल होकर श्री कृष्णा रुकमणी का विवाह सम्पन्न कराया गया और इस धार्मिक कार्य के गवाही बने।
16 जनवरी से प्रारंभ 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत् कथा के समाप्ति पर 23 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है ।
0 Comments