Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहडोल में आयोजित रेलवे अंतर विभागिय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल विजेता बना अनुपपुर

अनूपपुर -
रेलवे अंतर विभागिय क्रिकेट प्रतियोगिता
आज दिनांक रविवार को एन.ई. इंस्टीटयूट ग्राउन्ड शहडोल में रेलवे अंतर विभागिय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर एवं लोको शहडोल के मध्य खेला गया। फाईनल मैच में रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर ने जीता। फाईनल मैच में टास रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर जीतकर पहले फील्डिंग करने का निणर्य लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोको शहडोल ने 12 ओवर में 91 रन बनाए जिसके जबाब में रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर ने 09 ओवर में दिए गए लक्ष्य को पूरा करते हुए प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच एवं मैन आफ द सीरीज  रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के पी.के.मिश्रा को दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के टीम मैनेजर शिवप्रसाद एवं संजय शुक्ला की भूमिका टीम के मैनेजमेंट में सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments