Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत.

कोतवाली से करीब 9 किलोमीटर दूर  राजेंद्रग्राम मार्ग मे झीरापटपर के पास  रविवार शाम एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी ,इस घटना में उपचार दौरान घायल ने दम तोड़ दिया मृतक का नाम सागर पिता राम कुमार कुशवाहा 20 वर्ष निवासी ग्राम मेडियारास थाना चचाई है बताया गया मृतक राजेंद्र ग्राम में एक निजी डिलीवरी कंपनी  में काम करता है जो राजेंद्रग्राम से अकेले बाइक में घर के लिए लौट रहा था बताया जा रहा है सामने से कोई वाहन तेज गति से आया और ठोकर मार दिया।

Post a Comment

0 Comments