Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवरात्रि के अंतिम दिन हुए कन्या भोज व भंडारे का आयोजन

बिजुरी ।संगीता शर्मा 

नवरात्र के अंतिम दिन सोमवार नवमी को बिजुरी माइनस के विभिन्न मंदिरों से लेकर जगह-जगह मोहल्लों व टोलों तक में कन्या भोज व भंडारों के आयोजन हुए। कन्या भोज में जहां कुंवारी कन्याओं को भर पेट भोजन करा कर उन्हें दक्षिणा और उपहार आदि देकर विदा किया गया, वहीं भंडारों के आयोजनों में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रसाद ग्रहण तक खुद को धन्य किया। बिजुरी माइनस के मंदिर,पंडालों में सुबह लगभग 10 बजे से कन्या भोज प्रारंभ हुए जो दोपहर तक चलते रहे। इन मंदिरों में आयोजित हुए कन्या भोज में बड़ी संख्या में क्षेत्र की रहने वाली कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं। इसी तरह दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था।

Post a Comment

0 Comments