Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिंगल यूज़ प्लस्टिक एवं पॉलीथिन प्रतिबंधित के संबंध में दी गई जानकारी

अनूपपुर । (प्रेम अग्रवाल)
अभियान मैं 2 अक्टूबर से अनूपपुर नगर पालिका  द्वारा शहर सरकार आप के द्वारा कार्यक्रम वार्ड14  में आयोजित किया गया जिसमें  सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पॉलीथिन प्रतिबंधित के बारे में बताया गया साथ   ही स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई तथा  सिंगल यूज़ पॉलिथीन पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है तथा इसे यूज करते पाए जाने पर नगर पालिका अधिनियम तहत् अर्थदंड से दण्डित किया जाएगा शहर में सामान खरीदते वक्त कपड़े का झोला साथ ले कर जाए  तथा अनूपपुर शहर को नंबर वन बनाने में सहयोग करें वह अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें* सर्वेक्षण 2020 में अनूपपुर  को नंबर 01* बनाने में अपना सहयोग बनाए रखें  जिसमें नगर पालिका अधिकारी के द्वारा  सभी नगर वासियो से अपील की गई कि अनूपपुर नगर को प्लास्टिक एवम् पोलीथीन मुक्त बनाने में सहयोग करे जिसमें स्वछता निरीक्षक डी0एन0मिश्रा ,ब्रजेश मिश्रा,नीरज पुरोहित,सौरभ पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments