Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

“अमरकंटक कोदो” ब्रांड से कलेक्टर ने संभागीय अधिकारियों को कराया अवगत,भेंट किए अमरकंटक कोदो चावल के पैकेट

अनूपपुर ।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आयुक्त शहडोल संभाग आर॰बी॰प्रजापति समेत संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को पुष्पराजगढ़ के लक्ष्मी एवं सतगुरू स्वसहायता समूह की सदस्यों द्वारा प्रसंस्कृत "अमरकंटक कोदो" चावल भेंट किया। आपने बताया कि आदिवासी समूहों के इस उत्पाद के ब्रांड की पहुँच और माँग बढ़ाने के लिए ज़िला प्रशासन कृषि विभाग एवं इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा सतत रूप से समूहों को सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गाँधी जयंती की 150 वीं वर्षगाँठ के शुभअवसर पर इंदिरा गाँधी जनजाति विश्वविद्यालय में “अमरकंटक कोदो” चावल ब्रांड की लांचिंग की गयी थी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर आयुक्त शहडोल संभाग की अध्यक्षता में संभाग में संचालित जन हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रैट सभागार शहडोल में आयोजित बैठक में शामिल होने हेतु शहडोल गए थे। इस दौरान आपने उपस्थितों को ज़िला प्रशासन कृषि विभाग एवं आईजीएनटीयू द्वारा अमरकंटक कोदो को ब्रांड बनाने हेतु अब तक किए गए प्रयासों से अवगत कराया साथ ही कोदो चावल के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी भी दी। बैठक में कलेक्टर शहडोल ललित दाहिमा, कलेक्टर उमरिया स्वरोचिष सोमवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

2 Comments