अनूपपुर (प्रेम अग्रवाल)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर्व पर आकर्षक झांकी साज सज्जा के साथ श्री सद्भावना समिति के द्वारा दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है, इसी क्रम में 9 दिवसीय त्योहार में सप्तमी एवं अष्टमी के दिन समिती द्वारा कन्या पूजन एवं अखंड भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के सदस्य दीपक शुक्ला, व मुन्नू नामदेव एवं सावन अग्रवाल के द्वारा बताया गया समिति द्वारा हर वर्ष अखंड भंडारे एवं पूजन का आयोजन किया जाता है जिसमे आम जनमानस एवं सदस्यो के सहयोग से कार्य किया जाता है। स्टेशन चौक पर विराजित माँ की चौकी के समक्ष प्रतिदिन महाआरती की जाती है, चौक पर भंडारे के समय यातायात पुलिस के द्वारा सहयोग किया जाता है, नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई व कचरे के डिब्बे के व्यवस्था की जाती है जिसके लिए समिति द्वारा शासन को आभार प्रकट किया गया है ,समिति में नवमी दिन सोमवार को हवन कार्यक्रम का आयोजन एवम दशहरा को विसर्जन कार्यक्रम किया जाएगा ।
0 Comments