अनूपपुर ।
जिकित्जा हेल्थ केयर अनुपपुर के कर्मचारियों द्वारा आपातकालीन सेवा 108 की जानकारी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में जाकर दी गई जिसमें छात्र व छात्राओं को विद्यालयों में जाकर को समझाया गया कि कैसे आपात समय में आप 108 का सहारा लेकर आसानी से चिकित्सालय तक पहुंच सकते हैं 108 वाहन में चिकित्सीय संबंधी सभी सामग्री मौजूद होती है,साथ ही 104 मेडिकल हेल्पलाइन के विषय में भी जानकारी दी गई एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कैसे कम की जा सकती है इस संबंध में भी जानकारी बताया गया। इस दौरान जिकित्जा हेल्थ केयर अनुपपुर के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments