Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फुनगा पुलिस ने पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब,5150 रुपए कीमत की शराब जब्त

फुनगा ।

जिले में हो रही अवैध शराब बिक्री को संज्ञान में लेते हुए  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फुनगा पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पाठटोला से मंगलवार को अवैध शराब जप्त कि है,
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पयारी बस स्टैंड में रविशंकर नामदेव 32 वर्ष करकेली का रहने वाला है जो सशुुराल पयारी में रहकर होटल की आड़ में अवैध तरीके से शराब का विक्रय कर रहा था जहां फुनगा पुलिस द्वारा दबिश देते हुए 20 पाव प्लेन, 20 पाव मसाला मिरिंडा , व 2 बियर , 5 आई वी,  5 आफिसर च्वाइस, जप्त कि है जिसकी अनुमानित कीमत 5150 रु. बताया गया यह शराब का खेप अनुपपुर व जमुना से ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय के लिए दिया जाता है, पैकारी के माध्यम से गांव गांव गली गली में शराब का विक्रय ठेकेदारों द्वारा कराया जाता है।
कार्यवाही के दौरान फुनगा चौकी के  प्रधान आरक्षक शिवाकांत शुक्ला ,गुरु चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments