अनूपपुर।
चिरमिरी - अनूपपुर पैसेंजर ट्रेन में रेलवे स्टेशन मौहरी से बुढ़ार के लिए बैठी 20 वर्षीय युवती फोन में बात करते हुए दरवाजे के पास खड़ी थी, जहां अचानक ट्रेन के तिपान नदी पुल में पहुंचने पर युवती का पैर फिसलने पर वह 35 फिट पुल के नीचे जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना रेलवे ट्रैक में कार्य कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने सूचना रेलवे में देने के साथ ही पुलिस और 108 को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से ही युवती का मोबाइल फोन मिला। जिससे मोबाइल के माध्यम से युवती की पहचान पिंकी कोल पिता स्व. मोहेलाल कोल उम्र 20 वर्ष निवासी सोन मौहरी सकरिया के रूप में की गई। जिसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाने के साथ सूचना युवती के परिजनो को दी गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 Comments