अनूपपुर ।
|
अपनी ही बाउंड्री वॉल को तोड़ते दिनेश केवट |
जिले के एनएच-43 से 2 किलोमीटर दूर ग्राम दैखल में विगत दिनों से सीसी सड़क निर्माण को लेकर लगातार प्रयास कर रहे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश केवट उनके द्वारा कई बार सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई गई अंततः वह सड़क स्वीकृत हो गई स्वीकृति के पश्चात अतिक्रमण बाधा बन रही थी रोड से लगा उनका भी बाउंड्री वाल था जिसे उनके द्वारा तोड़ दिया गया बताया गया अन्य व्यक्तियों द्वारा भी वहां अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे हटाने के लिए कहा गया किंतु नहीं हटा रहे थे इसलिए उन्होंने स्वयं अपना दीवाल पहले तोड़ा ताकि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए सार्वजनिक हित में सराहनीय पहल करते हुए सड़क निर्माण में तेजी लाए जाने सरपंच सचिव को कहा गया है बताया गया पूर्व में भी सड़क निर्माण में एक व्यक्ति द्वारा अपनी निजी भूमि बताकर अतिक्रमण किया जा रहा था जहां दिनेश प्रसाद केवट द्वारा तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ इमरान सिद्धकी को मौके पर बुलाकर सड़क का मुआयना कराया गया और मौके पर पटवारी हल्का को बुलवाकर सड़क के संबंध में जानकारी ली गई जहां वह सड़क शासकीय भूमि पर होना बताया गया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दिनेश प्रसाद केवट द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की जा रही है दिनेश केवट समाजसेवी तो है ही उनके द्वारा बंधवा टोला पीसीसी सड़क की स्वीकृति विधायक से कहकर कराई गई किंतु सरपंच सचिव इस संबंध में ध्यान नहीं दे रहे हैं।
0 Comments