Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नए यातायात प्रभारी ने की पत्रकार वार्ता , यातायात संबंधी परेशानियों को दूर करने दिये आश्वासन

अनूपपुर ।(प्रेम अग्रवाल )

यातायात विभाग के नवागत प्रभारी द्वारा गुरुवार को एसडीओपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी पत्रकार मौजूद रहे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के संबंध में पत्रकार वार्ता किए अनूपपुर के पूर्व  यातायात प्रभारी विजेंद्र मिश्रा का स्थानांतरण चचाई थाने में किया गया यातायात विभाग के नए यातायात प्रभारी सूबेदार बृहस्पति कुमार  साकेत को यातायात का प्रभार सौंपा गया पत्रकार वार्ता में सभी पत्रकारों ने अपने अपने यातायात में हो रहे कठिनाइयों मैं सुझाव दिए जैसे ओवरलोड वाहन मेन रोड में जाम होना  तीन सवारी नाबालिकद्वारा वाहन ना चलाना  रोडो में वाहन खड़ा ना  करना कई मुद्दों में पत्रकारों ने अवगत कराया श्री  साकेत जी ने सभी  की बात सुनते हुए सभी को आश्वस्त  करते हुए बताया कि मैं कोशिश करूंगा की अनूपपुर की यातायात व्यवस्था में सुधार ला सकू लेकिन इन सब कार्य को करने के लिए हमें आप लोगों का सहयोग जरूरी है जहां भी आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या यातायात संबंधी  देखें कृपया हमें सूचित करें ताकि हम यातायात आवागमन मैं हो रहे बाधा को सही कर सकें अंत में श्री साकेत जी ने सभी मीडिया साथियों का परिचय प्राप्त किया  और सभी का धन्यवाद ज्ञापित दिए
इस अवसर अनूपपुर शहर के  प्रिंट मीडिया  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पत्रकार साथी  के साथ  यातायात विभाग के  कर्मचारी उपस्थित रहे वार्ता समाप्त होने के बाद नए यातायात प्रभारी द्वारा पूरे शहर में वाहन और बल ले कर पूरे नगर में माइक से अलाउंस कर लोगों को समझाइश दिए की रास्ते  मैं  वाहन ना खड़ा करें ना ही भारी वाहन दुकान के सामने खड़ा होने दे इसके अलावा दुकानदारों को समझाइश दी की अपनी दुकान नाली के अंदर लगाएं ज्यादा रोड पर फैलाकर ना लगाएं क्योंकि आने जाने वालों को असुविधा होती है इस असुविधा से कभी भी कोई

Post a Comment

1 Comments