Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भाई ने बहन के साथ किया मारपीट, मामला पंजीबद्ध

फुनगा।
फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के ग्राम डूमर खेरवा में सोमवार सुबह एक भाई ने अपने ही बहन के साथ मारपीट कर दी चौकी के सहायक उपनिरीक्षक राम भुवन शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित जमुना पिता पत्तू पनिका अपनी बहन के मायके आने से नाराज था फरियादी सविता पति कृष्णा पनिका 42 वर्ष ने चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की वह सोमवार को मायके आई हुई थी जहां उसका भाई जमुना का कहना था कि तुम मायके में हिस्सा लेने के लिए आती हो इसी बात से नाराज होकर जमुना ने अपनी बहन सविता के साथ मारपीट कर दी फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
              फरियादिया की शिकायत उपरांत  
आरोपित के विरुद्ध धारा 294 323 506 का अपराध कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है - रामभुवन शर्मा सहायक उपनिरीक्षक चौकी फुनगा

Post a Comment

0 Comments