Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

श्रमिक दिवस पर पत्रकारों ने एडीएम को सौंपा 21 सूत्री मांगपत्र,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने उठाई पत्रकारों के लिये आवाज

अनूपपुर
ज्ञापन सौंपते पत्रकार 
 1मई श्रमिक दिवस पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की  अनूपपुर  जिला इकाई ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम ‌ अनूपपुर श्री बी एल कोचले को सौंपा । 
म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मण्डल के प्रदेश सचिव मनोज द्विवेदी, संभागीय अध्यय अजीत मिश्रा, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, महासचिव कमलेश मिश्रा, प्रेम चन्द अग्रवाल, चैतन्य मिश्रा, आकाश नामदेव के साथ अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रहे।
                    यह है पत्रकारों के मांग

 अपर कलेक्टर श्री कोचले को दिये गये ज्ञापन में पत्रकार भवन भोपाल की लीज डीड बहाल करने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकार आवास खाली करवाने बार-बार नोटिस न दिए जाने, त्रिपक्षीय वार्ता कमेटी का गठन करने, श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियां बनाने, संभाग व जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाने बेगारी प्रथा पर रोक लगाने, डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता दिए जाने, श्रद्धा निधि का लाभ दिए जाने, बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड न बनाए जाने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त करने, तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की ही अनुशंसा पर दिए जाने, राज्य के अधिमान्य पत्रकारों को अन्य प्रांत के अधिमान्य पत्रकारों की तरह सुविधा उपलब्ध कराए जाने, राज्य सरकार के विश्राम भवनों पर रुकने की सुविधा प्रदान करने, टोल नाकों पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्य को मान्यता दिए जाने, आवास समितियां बनाए जाने तथा पत्रकार भवन के लिए जमीन दिए जाने, श्रमजीवी पत्रकारों के संगठनों से संख्या के आधार पर समितियों सदस्यों को लिए जाने, समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखने, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा कथित पत्रकार संगठनों द्वारा अधिमान्य शब्द का दुरुपयोग रोकने जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया है। इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा, हिमांशु बियाणी, सचिन जैन, विजय तिवारी, गणेश रजक, दुर्गा शुक्ला, अविरल गौतम, नियामुद्दीन अली, दीपक सिंह, संदीप गर्ग, दिगंबर शर्मा के साथ अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।
कोतमा,पुष्पराजगढ मे वहाँ के एसडीएम को श्रमजीवी पत्रकारों ने ऐसा ही मांगपत्र सौंपा ।

Post a Comment

0 Comments