अनूपपुर।
ससुराल सेे मायके जाने कहकर निकली महिला के अचानक गुम हो जाने पर महिला की माँ व पति द्वारा कराई गई गुमशुदगी दर्ज कराई गई है
ससुराल सेे मायके जाने कहकर निकली महिला के अचानक गुम हो जाने पर महिला की माँ व पति द्वारा कराई गई गुमशुदगी दर्ज कराई गई है
कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरौडी निवासी फरियादी चमाना भाई द्वारा व महिला के पति राजेंद्र सिंह द्वारा थाना झीकबिजुरी मैं लापता महिला कैलासिया उर्फ कैलाशू शनिवार 31 मार्च से मायके जाने कहकर निकली थी किंतु वह मायके नहीं पहुंची मायके पक्ष के परिजनों द्वारा आसपास व रिश्तेदारों के घर संपर्क किया गया किंतु महिला का कहीं पता नहीं चल सका जिस पर महिला की मा व पति द्वारा झीकबिजुरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है- *महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है साइबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएगी- मोहन सिंह पड़वार उप निरीक्षक थाना झीकबिजुरी*
0 Comments