Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

दिगम्बर शर्मा--9425391240
फुनगा चौकी अंतेर्गत ग्राम पंचायत पाली के ग्राम धनकुटा में निवास करने वाली 19 वर्षीय युवती ने 30 दिसम्बर को चौकी पहुंच कर शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किए जाने एवं शादी की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 120 बी, 109, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर मामले की विवेचना की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी संजय खल्को ने बताया कि 30 दिसम्बर को युवती फुनगा चौकी पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि माह मई 2018 को उसकी पहचान अमरनाथ गुप्ता से हुई, जहां कुछ दिनो बाद उसने शादी की बात कही, जिसके बाद उसने मुझे न्यायालय अनूपपुर ले गया और मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाया, जिसके बाद राहित गुप्ता और पवन गुप्ता द्वारा भी उसी कागज में हस्ताक्षर किए। उसके बाद अमरनाथ ने हमारी शादी हो जाना कहा और पति पत्नी की तरह रहने की बात कही। जहां अमरनाथ गुप्ता के माता पिता ने भी बाद में विधिवत शादी कर दिए जाने की बात कही थी। जिसके बाद मै अमरनाथ गुप्ता के साथ रहने लगी जो मुझे 15-15 दिन जमुना एवं फुनगा में रखा था और मेरे साथ लगातार यौन शोषण करता रहा और एक दिन मुझे घुमाने के बहाने अपने माता-पिता को बताकर कटनी लगा और कटनी में अशोक प्रजापति के घर को किराए से लेकर रखा था। जो दो दिन रखने के बाद उसने मुझे पिता की तबियत अचानक खराब हो जाने की बात कह कर दो तीन दिन में वापस आ जाने की बात कही। लेकिन महिनो वापस नही आया। जिसके बाद मैने अपने मकान मालिक से 200 रूपए उधार लेकर कटनी-चिरमिरी ट्रेन से वापस अनूपपुर पहुंची और अनूपपुर थाना पहुंच कर पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिसवालो ने मुझे पवन गुप्ता के घर ले कर आए जहां पर पवन गुप्ता के पिता द्वारा पुलिसवालो के सामने मुझे अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद पुलिस वालो ने मुझे फुनगा चैकी में छोडकर चले गए। वहीं शिकायत में युवती ने बताया कि अमरनाथ गुप्ता द्वारा मुझे पवन गुप्ता के मकान में रखा था तब पवन कुमार ने भी मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी। वहीं शिकायत पर पुलिस ने 29 दिसम्बर को अमरनाथ गुप्ता उर्फ शेरू पिता कामता प्रसाद गुप्ता के खिलाफ धारा 376 एवं पवन गुप्ता पिता रामसुजान गुप्ता एवं कामता प्रसाद गुप्ता निवासी फुनगा के खिलाफ धारा 120बी, 109, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

''इस मामले में महिला की फरियाद पर तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ कर उचित कार्यवाही की जाएगी"--संजय खल्को चौकी प्रभारी फुनगा 

Post a Comment

0 Comments