Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

48 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ा

अनूपपुरदिगम्बर शर्मा--9425391240
रामनगर थाना अंतर्गत न्यू डोला पोखरी में महिला की तैरती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी जिस पर 48 घंटे के अंदर रामनगर पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ते हुए इसका खुलासा किया गया वही दिनांक 28 -12-2018 को पोखरी में मिली महिला की लाश पर स्थानीय लोगों द्वारा रामनगर पुलिस को जानकारी दी गई जिस पर रामनगर पुलिस अज्ञात लाश की पहचान स्थानीय निवासियों से कराने पर सूरज कोल पिता अतिमन कोल निवासी डोला ने अपनी बहन मृतिका पिंकी उर्फ गुड़िया को उम्र 32 वर्ष के रूप में पहचान किया गया सूरज की सूचना पर मौके पर इंटीमेशन कायम कर लाश को पानी से बाहर निकाला गया था जिस पर मृतका के गले में लंबी गहरी चोट होने से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध 302 ,201 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम किया गया जिस पर  पुलिस अधीक्षक महोदय  तिलक सिंह द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा व कोतमा एसडीओपी के मार्ग दर्शन में टीम का गठन किया गया जिस पर घटना दिनांक को संदेही राजू कोल पिता स्वर्गीय दद्दू कोल उम्र 35 वर्ष निवासी न्यू डोला के साथ मृतिका पिंकी उर्फ गुड़िया को दिनांक 27 -12-2018 को शाम तकरीबन 7 बजे अंतिम बार देखा गया तथा पिंकी को एक घर के सामने शराब भी पिलाया था और संदेही सफेद काला कपड़े का जैकेट काली टोपी नीला जींस पैंट पहना हुआ था जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई थी जो वहीं आरोपी राजू को संदेह के आधार पर घटना स्थल से हुई संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रामनगर थाना ले आया गया था जिस पर रामनगर पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद भी आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ करने पर घटना के समय पहना हुआ वह कपड़ा कहां है संदेही राजू को अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में उपयोग में लाई तलवार को पानी में फेंका जाना बताया गया जिसको पुलिस द्वारा जप्त किया गया घटना के समय पहने हुए कपड़ों को आरोपी अपने घर के आंगन में मिट्टी के तेल से जला दिया था आरोपी राजू कोल को  कोतमा न्यायालय में पेश करने की बात  पुलिस द्वारा कही जा रही थी वहीं अंधी हत्या का खुलासा करने में रामनगर पुलिस के थाना प्रभारी विभेन्दु वेंकट टांडिया उपनिरीक्षक एम बी प्रजापति, पुष्पराज सिंह, विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, उमेश तिवारी, संवेदी अंशु शैलेंद्र भट्ट के सार्थक प्रयास से अंधी घटना हत्या का खुलासा किया गया।

Post a Comment

0 Comments