Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वन विभाग के प्लांट्स से हो रही पेड़ों की कटाई ,प्रतिबंधित क्षेत्र में गेट तोडकर जा रहे वाहन

दिगम्बर शर्मा-9425391240
अनूपपुर- वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत ग्राम दैखल के जोरा तलवा के आर एफ 439 मे वन विभाग द्वारा वर्ष 2015 16 में 25 हेक्टेयर की भूमि में मिश्रित वृक्षारोपण योजना अंतर्गत 25000 पौधों का रोपण किया गया था किंतु वन विभाग की उदासीनता के कारण वह योजना वहीं तक सीमित रह गई जहां  लगातार वृक्षों की अवैध कटाई किया जा रहा है वन विभाग की सुरक्षा में सेंध लगता हुआ नजर आ रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं वहीं प्रतिबंधित क्षेत्र में मवेशी भी चराया जाता है
गेट तोड़कर निकलते हैं चार पहिया वाहन
शुक्रवार को भी जोरा तलवा में प्रतिबंधित क्षेत्र में चार पहिया वाहन का आवागमन गेट तोड़कर किया गया जहां वन विभाग की भूमि में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंध होता है किंतु इस क्षेत्र में चार पहिया वाहन वृक्षारोपण स्थल से ले जाया गया है जिसकी पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की गई और इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी देने की बात कहीं जा रही है
नही रहते चौकीदार व बीट गार्ड 
जोरा तलवा के ग्रामीणों ने बताया की प्लांट के चारों और रुदाई किया गया है किंतु कई जगह तार टूट चुके हैं जिस वजह से मवेशियों का आना जाना भी होता है किंतु इस स्थल पर चौकीदार वन बीट गार्ड नहीं आते जिस वजह से वन की संपत्ति का दोहन हो रहा है यहां यूकेलिप्टस का पेड़ जी काटकर ग्रामीण ले जा रहे हैं जहां महंगे वृक्षों के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगे हुए हैं किंतु सुरक्षा ना होने के कारण पेड़ों की कटाई हो रही है
कल मेरे द्वारा प्लांट स्थल जाकर देखा गया था जहां सब ठीक था प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन जाने की जानकारी नहीं है मैं वर्तमान में वन नाका के कार्य में व्यस्त था जा कर देखता हूं- चरण सिंह सूर्यवंशी बीट प्रभारी दैखल 

Post a Comment

0 Comments