Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दैखल के बाँका धन्कुटा मार्ग में एल टी तार की चोरों ने की चोरी,1 खंभे से तार गायब

दिगम्बर शर्मा-9425391240

विद्युत वितरण केंद्र कोतमा अंतर्गत ग्राम दैखल के बाँका धनकुटा मार्ग में लगे एलटी वायर के दो खंभों से चोरों ने वार्ड चोरी की है शनिवार तो ग्रामीणों द्वारा आवागमन के समय देखा गया जिसके बाद लोग एकत्र हुए ग्रामीणों के अनुसार यह अभी नवीन कनेक्शन था जहां बांका टोला में विद्युत कनेक्शन दिया गया था किंतु उसे चालू नहीं किया गया था वही ठेकेदार द्वारा घटिया तार का उपयोग विद्युत प्रवाह हेतु किया गया था जिस वजह से यह तार काटी गई इस संबंध में विद्युत विभाग को जानकारी देने की बात ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी

Post a Comment

0 Comments