Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निजी भूमि पर किया जा रहा है जबरन कब्जा, मामला दर्ज

श्री राम केवट -7772088792
फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुनगा निवासी एक महिला ने  चौकी पहुंचकर अपनी व्यथा बताते हुए कहा है कि गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा जबरन मेरी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, महिला का नाम पार्वती केवट पति रामदीन केवट है महिला ने शिकायत पत्र में लेख किया है कि उसके पड़ोस में बसे सरस्वती केवट व उसके भाई रामजी केवट के द्वारा उसके निजी आराजी भूमि पर कब्जा करते है और मना करने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, शुक्रवार को भी उसी भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था जहां महिला के द्वारा मना किया गया तो, उस दिन भी जान से मारने की धमकी दी गई और धकेला गया इस मामले में सरस्वती केवट  राम जी केवट के द्वारा आए दिन महिला को जान से मारने की धमकी दी जाती है जिस पर महिला ने पुलिस को अपनी व्यथा बताई पुलिस द्वारा इस मामले में सरस्वती केवट पिता ददुनी केवट व रामजी केवट के विरुद्ध धारा 155 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments