Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वन विभाग कोतमा में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ बना खानापूर्ति - बच्चों को पर्यावरणीय जानकारी देने के दावे खोखले

वन विभाग कोतमा में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ बना खानापूर्ति - बच्चों को पर्यावरणीय जानकारी देने के दावे खोखले


अनूपपुर। जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के केरहा धाम में संचालित अनुभूति कार्यक्रम अब केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जंगल, वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील बनाना था, किंतु वर्तमान स्वरूप में यह अपनी मूल भावना से दूर होता दिखाई दे रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कोतमा रेंजर हरीश तिवारी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में न तो बच्चों को पर्यावरण से जुड़े विषयों की पर्याप्त जानकारी दी जा रही है, और न ही अनुभवी पर्यावरणप्रेमियों, समाजसेवियों अथवा क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। इससे कार्यक्रम की प्रभावशीलता पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बच्चों को जंगल, जल, जमीन, जैवविविधता और प्रकृति संरक्षण के व्यावहारिक उदाहरणों से अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि उनमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित हो। किंतु वर्तमान में कार्यक्रम केवल खानापूर्ति तक सीमित दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments