मां शारदा वीओटी पयारी क्रमांक–1 वेयरहाउस में चावल सड़ने का आरोप
चूहों और रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रहा सरकारी अनाज, खाद्य विभाग मौन
अनूपपुर।
मां शारदा वीओटी पयारी क्रमांक–1 वेयरहाउस में संग्रहित चावल की बोरियां गंभीर लापरवाही के चलते खराब होकर सड़ने लगी हैं। बताया जा रहा है कि वेयरहाउस में चूहों का भारी प्रकोप है तथा समुचित रखरखाव नहीं होने से बड़ी मात्राb में चावल बर्बाद हो रहा है।
प्राप्त वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कई स्थानों पर सड़ा–गला चावल बिखरा पड़ा है, बोरियां फटी हुई हैं और अनाज जमीन पर फैलकर नष्ट हो रहा है। इसके बावजूद संबंधित खाद्य विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त वेयरहाउस का संचालन चौहान नामक संचालक द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर निगरानी, साफ-सफाई और कीट नियंत्रण नहीं किया गया, जिसके कारण सरकारी अनाज को भारी नुकसान हो रहा है।
यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरित किया जाना था, लेकिन लापरवाही के चलते यह अनाज उपयोग के योग्य नहीं रह गया है।
अब सवाल यह है कि
चावल के रखरखाव की जिम्मेदारी किसकी है?
नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी?
![]() |




0 Comments