भारतीय जनता युवा मोर्चा ने श्रद्धापूर्वक मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
संस्कार गौतम अनूपपुर
कोतमा (अनूपपुर): भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मंडल कोतमा द्वारा आज बंजारा चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष और करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई गई।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय श्री जितेंद्र भट्ट जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र भट्ट जी ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे, जिनका जीवन देश सेवा और सुशासन के लिए समर्पित रहा। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष अतल ब्यौहार, मंडल उपाध्यक्ष अमन सिंह परिहार और बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।


0 Comments