यह कार्यवाही अनूपपुर पुलिस अधीक्षक *श्री मोती उर रहमान(ips)* के निर्देशन में की गई।
अनूपपुर। शहर में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर *यातायात पुलिस ने शिकंजा कस दिया है* पुलिस टीम ने *शराब के नशे में तेज रफ्तार से कार चला रहे एक चालक को भी पकड़ लिया।* मौके पर की गई ब्रिथ एनालाइज़र जांच में चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
इसी दौरान, *तीन ट्रक चालक भी* शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। जांच में सभी के नशे में होने की पुष्टि होने पर तीनों ट्रकों को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस ने *एक दिन पूर्व भी ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े गए तीन वाहनों को न्यायालय भेजा गया था।* लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से नशे में वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
> “नशे में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और इस प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
यातायात पुलिस अनूपपुर
0 Comments