Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

साइबर सेल की मदद से भालूमाड़ा पुलिस ने अपहृत बालिका/गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही ,परिजनों को सौंपा

दिनांक 16/01/2025 को फरियादी परसादी कोल (परिवर्तित नाम) पिता स्व. चरणू सिंह कोल उम्र 45 वर्ष निवासी मनटोलिया का चौकी फुनगा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की रजनी कोल (परिवर्तित नाम) उम्र 14 वर्ष 05 माह को दिनांक 09.01.25 को कोई अज्ञात व्यक्ती मेरी नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर अपहृत/गुमशुदा का पता तलास की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी. संजय खलको के कुशल नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा एवं चौकी फुनगा की टीम द्वारा साईबर सेल की मदद से अपहृता रजनी कोल को मंडीदीप भोपाल से लाकर दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। अहम भूमिका - चौकी प्रभारी उप निरी. अनुराग अवस्थी स.उ.नि. कोमल अरजरिया, प्र.आर. 161 सूर्यभान सिंह आर. 348 वीरपाल सिंह साईबर सेल प्र.आर. राजेन्द्र अहिरवार आर. पंकज मिश्रा की रही

Post a Comment

0 Comments