अनूपपुर।
जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी गौशाला मवेशियों के लिए सहारा बनने के बजाय अब मौत का अड्डा साबित हो रही है। गौशाला में कीचड़, गंदगी और लापरवाही के बीच आए दिन मवेशियों की असमय मौत हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन द्वारा चारा-पानी और देखभाल के लिए भेजी गई राशि को सरपंच और सचिव ने खुद की जेब में डाल लिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में जिला पंचायत की जांच रिपोर्ट में गौशाला से संबंधित कार्यों में भी भारी गड़बड़ी पाई गई है और वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। इससे साफ होता है कि पंचायत के जिम्मेदारों ने सिर्फ लापरवाही ही नहीं की, बल्कि गौशाला के नाम पर भ्रष्टाचार भी जमकर किया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था की जाती तो मवेशियों को इस हाल में नहीं आना पड़ता। उन्होंने सरपंच दीपक कोल और सचिव भीष्म देव शर्मा पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब गौशाला जैसी संवेदनशील योजना में ही भ्रष्टाचार हुआ है, तो अन्य कामों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
ग्रामीण अब प्रशासन से तुरंत एफआईआर दर्ज कर आपराधिक प्रकरण बनाने की मांग कर रहे हैं। मामला अब पूरे इलाके में गरमाया हुआ है और लोग प्रशासन की अगली कार्रवाई पर नज़र गड़ाए हुए हैं।
0 Comments