



पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में भालूमाड़ा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर आज दिनांक 20/09/2025 को व्हीआईपी गेस्ट हाउस के पास तिराहा में घेराबंदी कर तीन अलग अलग महिन्द्र कम्पनी के ट्रेक्टरो में ट्रेक्टर के चालको द्वारा भेडवा नाला से अवैध रुप से खनिज (रेत) चोरी कर ट्रेक्टर ट्राली में 3 - 3 घन मीटर रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चालक लखन सिंह पिता चौबे सिंह निवासी धनौरा से एक महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं.NSC7KAE0826 एवं चेचिस नम्बर MBNPFAFBESNC09726 कीमती 8,00,000 रुपये की ट्रेक्टर की ट्राली में लोड 3 घन मी. रेत कीमती 5000 रुपये कुल मसरुका 8,05,000 रुपये, चालक रोशन चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी दारसागर थाना भालूमाडा के कब्जे से एक महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. NSB2GJE0169 चेचिस नम्बर MBNPFALBESNB07514 कीमती 8,00,000 रुपये की एवं ट्रेक्टर की ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कीमती 5000 रुपये कुल मसरुका 8,05,000 रुपये एवं ट्रेक्टर चालक कैलास चौधरी पिता राम प्रसाद चौधरी निवासी धनौरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) के कब्जे से एक महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. NNA7KAE0029 चेचिस नम्बर MBNPFAFBENNA01129 कीमती 8,00,000 रुपये की एवं ट्रेक्टर ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कीमती 5000 रुपये कुल मसरुका 8,05,000 रुपये को जप्त सुरक्षार्थ थाना लाकर खडा कराया गया जो आरोपी ट्रेक्टर चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध क्रमशः अप.क्र. 412/2025, 413/2025, 414/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं 39/192, 3/181, 5/180, 130(3)177 एम.व्ही. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त शुदा मशरूका - 01. महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं.NSC7KAE0826 एवं चेचिस नम्बर MBNPFAFBESNC09726 कीमती 8,00,000 रुपये एवं 3 घन मी. रेत कीमती 5000 रुपये कुल मसरुका 8,05,000 रुपये ।
02. महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. NSB2GJE0169 चेचिस नम्बर MBNPFALBESNB07514 कीमती 8,00,000 रुपये एवं 3 घन मीटर रेत कीमती 5000 रुपये कुल मसरुका 8,05,000 रुपये ।
03. एक महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. NNA7KAE0029 चेचिस नम्बर MBNPFAFBENNA01129 कीमती 8,00,000 रुपये की एवं 3 घन मीटर रेत कीमती 5000 रुपये कुल मसरुका 8,05,000 रुपये
नोट - कुल तीन प्रकरण में कुल मसरुका 2415000 रुपये का जप्त किया गया है ।
नाम आरोपीगण- 1. ट्रेक्टर चालक लखन सिंह पिता चौबे सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी धनौरा थाना मरवाही जिला जी.पी.एम. (छ.ग.) एवं वाहन मालिक राजेन्द्र कुमार नागवंशी पिता अकालू नागवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी धनौरा
02. रोशन लाल पिता सुरेश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी दारसागर थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर एवं वाहन मालिक विजय नागवंशी पिता रुपशाय नागवंशी निवासी धनौरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.)
03. कैलास चौधरी पिता राम प्रसाद चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) वाहन मालिक राजेन्द्र कुमार नागवंशी पिता अकालू नागवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी धनौरा
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको प्र.आर. 57 कृपाल सिंह, प्र.आर. 68 सुखेन्द्र सिंह आर. 363 देवेन्द्र सिंह की रही
0 Comments