



स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में 21 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव, ज्ञान-विज्ञान एवं वैदिक गणित समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती, भारत माता तथा सृष्टि के प्रतीक ॐ के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्याभारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय अभियान प्रमुख (संस्कृति ज्ञान) श्री राकेश जी दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पेंद्र रानी सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप जी सोनी (जिला सचिव, सरस्वती शिक्षा परिषद, अनूपपुर), डॉ. योगेश दीक्षित (पशुचिकित्सक), श्रीमती गुंजन दीक्षित, श्रीमती रमा मिश्रा (कोषाध्यक्ष), श्री पुष्पेंद्र जी नामदेव (व्यवस्थापक, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी) एवं अमरकंटक के प्रधानाचार्य श्री शिवसागर जी मंचासीन रहे।
प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. दीपक उरमलिया (प्राचार्य, सरस्वती जैतहरी एवं विभाग विज्ञान प्रमुख), श्री संतोष शुक्ल (जिला बौद्धिक प्रमुख, अनूपपुर), श्री महेंद्र गुप्ता (जिला विज्ञान प्रमुख, अमरकंटक) तथा श्री मनोज सोनी (जिला वैदिक गणित प्रमुख, जैतहरी) के निर्देशन में हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीशचंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में गीत, भजन, रंगोली, चित्रकला, प्रश्न मंच, भाषण, गीता पाठ, मानस प्रथमाक्षरी, सरस्वती वंदना, वंदे मातरम गायन, शास्त्रीय गायन-वादन, नृत्य, विज्ञान प्रश्न मंच, मॉडल-प्रयोग तथा वैदिक गणित जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
निर्णायक मंडल में श्रीमती सुधा मालवीय (जिला महिला प्रमुख पतंजलि योग), श्रीमती ज्योति नंदा, मधु खरद, वंदना जैन, नीरा गुप्ता, संजय विश्वास, सीमा विश्वास, मयंक अग्रवाल, डॉ. दुर्गेश द्विवेदी, सुमित केसरवानी, कविता, अमित कुमार भारती, अनमोल, माया, मीना दीक्षित सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलेभर से 177 छात्र-छात्राएं (भैया-बहिन) एवं 8 संरक्षक आचार्य शामिल हुए।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आसंदी पर शहडोल विभाग के विभाग समन्वयक श्री रामशिरोमणि शर्मा तथा अध्यक्षता में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे उपस्थित रहे। मंच से सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायकों, संरक्षक आचार्यों तथा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। विभाग समन्वयक श्री रामशिरोमणि शर्मा ने आगामी विभागीय प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए सभी से शत-प्रतिशत सहभागिता की अपेक्षा व्यक्त की तथा विभाग का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन एवं शांति पाठ के साथ हुआ।
0 Comments