अनूपपुर। माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती अनूपपुर में बच्चियों के पास पहचान पत्र (आईडी) उपलब्ध न होने की स्थिति में शासन द्वारा पोर्टल पर गणवेश राशि का अपडेट नहीं हो पा रहा है। परिणामस्वरूप विद्यालय की कुछ बच्चियाँ गणवेश से वंचित हो रही थीं।
ऐसे में संस्था प्रधान अजय कुमार प्रसाद ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी ओर से तीन छात्राओं संतोषी कोल, सृष्टि कोल (कक्षा पहली) एवं लक्ष्मी कोल (कक्षा दूसरी) को गणवेश प्रदान किया।
विद्यालय प्रबंधन की इस पहल से बच्चियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने संस्था प्रधान के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास बच्चों को शिक्षा के प्रति और अधिक उत्साहित करेंगे।शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती,
शिक्षिकाएँ सविता प्रजापति, शैल शर्मा एवं एस. स्वाती राव गणेश वितरण के समय उपस्थित रही ।
0 Comments