पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय

इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा गुम इंसान क्रमांक 48/2025 के सूचनाकर्ता सावित्री मधुकर पति ऋषिचंद्र मधुकर उम्र 25 साल निवासी ग्राम भर्राटोला बदरा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर की दिनांक 21/06/2025 को उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरे पति ऋषिचंद्र मधुकर पिता सुरेंद्र मोहन मधुकर उम्र 31 साल निवासी ग्राम भर्राटोला बदरा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर जो कि बरतराई कालरी मे डियूटी करते है । दिनांक 19/06/25 को दोपहर 03.00 बजे करीब अपनी मोटर साइकिल से घर से आमाडांड बरतराई कालरी मे डियूटी को जाने की कहकर निकले है जो वापस नही आये डियूटी स्थल पर जाकर हम लोगो के द्वारा पता तलाश किया गया जो वहां पर नही पहुचे है जिसकी रिपोर्ट पर गुम इन्सान क्र0 48/2025 कामय कर भालूमाडा पुलिस द्वारा गुमशुदा की पता तलास की गई दौरान पता तलास गुमशुदा को आज दिनांक 23/2025 को बदरा में दस्तयाब हुआ जिसे दस्तयाब कर गुमशुदा के परिजन पत्नी सावित्री मधुकर को सुपुर्द किया गया है ।
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, प्र.आर. 199 अखिलेश तिवारी की रही ।
0 Comments