Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा 29 जून को रतलाम सम्मेलन में होंगे मुख्य अतिथि,पत्रकारों के महासम्मेलन में शामिल होने अनूपपुर पदाधिकारी आज होंगे रवाना

।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की रतलाम प्रथम प्रदेश कार्यकारिणी 2025 के कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्य मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में 29 जून को शामिल होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया करेंगे। श्रमजीवी पत्रकारों के इस प्रदेश सम्मेलन में शामिल होने अनूपपुर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी रतलाम जाएगें। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, शहडोल संभाग अध्यक्ष अजीत मिश्रा, महासचिव कृष्णकांत तिवारी, अनूपपुर जिलाध्यक्ष राजेश पयासी आज शुक्रवार को रतलाम के लिये रवाना होंगे। संगठन के प्रदेश महासचिव साथी सत्यनारायण वैष्णव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस भोपाल स्थित श्री देवडा के निवास पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के शासन और संगठन समन्वय समिति के संयोजक साथी रिजवान अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में देवडा जी से भेंट,करके उन्हे रतलाम सम्मेलन के लिए आमंत्रण पत्र सौंप कर आमंत्रित किया था । श्री देवडा ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा मुझे अच्छा लगता है आपके संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आयोजनों में आना । उन्होंने अपने सहायक को आमंत्रण पत्र देकर निर्देश दिए और प्रतिनिधि मंडल को आश्वाशन दिया कि यदि कोई विशेष मजबूरी नहीं आई तो मैं अवश्य आऊंगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें धन्यवाद दिया । साथी सिद्दीकी के अलावा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्यालय प्रभारी साथी दिलीपसिंह भदौरिया,महासचिव साथी सत्यनारायण वैष्णव और सदस्यता अभियान और छानबीन समिति के संयोजक साथी सरलप्रताप सिंह भदौरिया शामिल थे । उल्लेखनीय है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होते हैं।

Post a Comment

0 Comments