Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसईसीएल प्रबंधन द्वारा निरोगी काया और स्वस्थ बुद्धि के लिए किया गया योग ,11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जमुना बंकिम बिहार में हुआ योगाभ्यास

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जमुना कालरी बंकिम बिहार में एसईसीएल प्रबंधन तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा शरीर को निरोगी रखने के लिए आयोजित सामूहिक योग का कार्यक्रम योगमय हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ किया गया जहां कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय जमुना कालरी की योग शिक्षिका के द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम कराया गया जहां एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा सभी ने बढ़-चढ़कर योग में हिस्सा लिया एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन अजय कुमार ने कहा कि शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को योग विकसित कर बीमारियों को रोकथाम करता है हमें योग से शारीरिक मानसिक और वैचारिक स्वास्थ्य मिलता है हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए, वही मुख्य अतिथि के तौर बिलासपुर से आए महाप्रबंधक (M) HOD,IED डिपार्टमेंट बिलासपुर तथा सी विजय कुमार उप महाप्रबंधक (MM) SECL हेडक्वार्टर बिलासपुर ने योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा योग को लोकप्रिय बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयास से फलीभूत हो रहे हैं उन्होंने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वानुमति से सभी राष्ट्रों में स्वीकार किया यह हम सभी के लिए गर्व की बात है जहां योगाभ्यास में सत्यकर्म आनंद, सवेरिया मैनेजर KGSA,BHADRA UGRO, सी के दयाल एस SO (E&M) ,विजय सिंह SO (P&P) ,सीताराम गर्ग NO (L&R) संदीप दास SO (EXCV)अरविंद कुमार राय मैनेजर (HR) संतोष तिवारी एरिया सर्वे ऑफिसर, भावेश सिलावट SO (MM) सहित एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने योगाभ्यास किया है

Post a Comment

0 Comments