अनूपपुर ।
भालूमाड़ा थाना क्षेत्र से चार साल पहले लापता हुई एक युवती को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अगस्त 2021 को भालूमाड़ा निवासी प्रदीप कुमार पनिका ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री सिमरन पनिका (परिवर्तित नाम) के लापता होने की सूचना थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई थी। बताया गया था कि युवती 21 अगस्त 2021 की सुबह लगभग 7 बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई थी। सूचना के आधार पर गुम इंसान क्रमांक 35/2021 कायम कर तलाश प्रारंभ की गई।
लगातार प्रयासों और सूचनाओं के विश्लेषण के पश्चात दिनांक 2 मई 2025 को पुलिस को सफलता मिली और युवती को छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस ने नियमानुसार दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण कर युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया।
इस कार्यवाही में भालूमाड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी एवं महिला आरक्षक क्रमांक ज्योति की अहम भूमिका रही।
0 Comments