Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गुमशुदा युवती सकुशल दस्तयाब, परिजनों को सौंपी

अनूपपुर। 



18 अप्रैल 2025 को फरियादी कमलेश कोल पिता लालमन कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री मनीषा कोल 18 वर्ष बिना बताए घर से चली गई है। इस सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी क्रमांक 31/25 कायम कर जांच शुरू की थी।

गुमशुदा युवती की लगातार तलाश जारी रही। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर तलाश अभियान चलाया। आज दिनांक को मनीषा कोल को चौकी केशवाही, थाना बुढार, जिला शहडोल क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया।

युवती को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्य में उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया एवं आरक्षक वीर सिंह पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता और मेहनत की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments