Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद् कटनी का भव्य जिला सम्मेलन सम्पन्न

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला और संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा को किया सम्मानित


अनूपपुर




राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद् कटनी का जिला सम्मेलन 27 अप्रैल रविवार को जैन धर्मशाला में बड़ी धूमधाम और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों के हितों को लेकर गहन चर्चा की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी के समक्ष अनूपपुर इकाई द्वारा 65 से अधिक नये सदस्यों के सदस्यता फार्म सौंपे गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनूपपुर कार्यकारिणी की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में संगठन के प्रति इस तरह की निष्ठा और सक्रियता वाकई अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद् अनूपपुर जिले में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए एक मजबूत आवाज बन चुकी है।

सम्मेलन में कटनी महापौर प्रीति सूरी, जबलपुर डीआईजी अतुल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे, प्रदेश महासचिव विलोक पाठक, संगठन मंत्री अनिरुद्ध पटेरिया, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शुक्ला सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की खास बात रही कि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला और शहडोल संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा को पत्रकार हित में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद दोनों नेताओं ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि वे पत्रकारों के हितों के लिए हर संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।

सम्मेलन में शहडोल संभागीय संरक्षक मंडल अध्यक्ष कैलाश पांडेय, महासचिव अरुण ओटवानी, कोषाध्यक्ष पुनीत सेन, उपाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा, सचिव श्याम तिवारी, अनूपपुर संरक्षक मंडल अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला, जिला महामंत्री श्रवण उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला प्रवक्ता भगवान दास मिश्रा, संगठन मंत्री संतोष मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष और संभागीय अध्यक्ष के सम्मान पर शहडोल संभाग और अनूपपुर जिले के सभी कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रमुख रूप से गिरीश राठौर, विनोद विन्धेश्वरी पांडेय, संतोष झा, धर्मेन्द्र कांत तिवारी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, नियामुद्दीन अली, नीरज द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने अपने संगठन के प्रति समर्पण भाव दिखाया।

कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों के मनोबल और संगठन की एकजुटता को देखते हुए आगामी दिनों में परिषद की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments